स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने 14 अगस्त व 15 अगस्त 2023 को प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त, संभागीय परिवहन अधिकारी, समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में सभी पंजीकृत वाहनों चाहे वह निजी हो या व्यावसायिक, उन सभी वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके लिए परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बस यूनियन, ट्रक यूनियन, टैंपो यूनियन और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने को कहा गया है। निर्देश में साफ कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज यानी झंडे को वाहन चालक की तरफ साइड मिरर के साथ बांधा जाएगा और सभी चालक इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखेंगे कि झण्डा सही ढ़ंग से बांधा हो और यह फटने न पाए। झंडे को अपने सही रूप में ही बांधे, जैसे ऊपर की ओर केसरिया रंग और नीचे हरे रंग की पट्टी।