मेष : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता भी बनी रहेगी।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने, कारोबारी टूरिंग का बेहतर रिजल्ट देने वाला है।

मिथुन: कारोबारी दशा अच्छी, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कारोबारी कोशिशें आगे बढ़ेंगी, मगर गले में खराबी का डर रह सकता है।

कर्क : ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों के कारण आपकी कोई बनी बनाई प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, नुकसान का डर।

सिंह: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कन्या : बड़े लोगों का सहयोग किसी सरकारी पेचीदगी को खत्म करने के लिए बड़ा हैल्पफुल सिद्ध हो सकता है।

तुला : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, इरादों में मजबूती, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

वृश्चिक: चूंकि पेट में गड़बड़ी रहने का डर बना रहेगा, इसलिए न तो बाई पैदा करने वाली वस्तुएं यूज करें और न ही सफर करें।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर सद्भाव-सहयोग बना रहेगा।

मकर: कमजोर सितारे के कारण मनोबल में टूटन का अहसास रहेगा, आप कोई भी कोशिश आगे न बढ़ा सकेंगे।

कुम्भ : संतान का रवैया सहयोगी, सुपोर्टिव रहेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग मैच्योर हो सकती है।

मीन: जायदादी काम अटैंड करने पर न सिर्फ अपना कदम ही आगे रहेगा, बल्कि कोई बाधा मुश्किल भी हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights