मेष : कमजोर सितारे के कारण आपको पंगों, उलझनों, पेचीदगियों के साथ निपटना पड़ सकता है, सफर भी टाल दें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।
 

वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डैकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ भी अच्छी रिटर्न  मिलेगी।

मिथुन: सरकारी कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा तो है फिर भी हलकी कोशिश के साथ शुरू किया गया कोई भी काम सिरे न चढ़ सकेगा।

कर्क : बेकार के कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, मनोबल में भी कमजोरी का एहसास बना रह सकता है।

सिंह: सेहत के लिए सितारा ढीला, खान-पान में संभल-संभाल रखनी जरूरी, किसी के झमेले या झंझट में फंसने से बचना चाहिए।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ खींचातनी-तनाव रह सकता है।

तुला : दुश्मनों की सरगर्मियों तथा हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, क्योंकि वे आपको परेशान करने से हरगिज बाज न आएंगे।

वृश्चिक:  मन गलत कामों की तरफ भटकता रह सकता है, इसलिए उस पर जब्त रखना जरूरी होगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

धनु : पूरी मेहनत तथा भागदौड़ करने पर भी कोई कोर्ट कचहरी के किसी काम में मनमर्जी का नतीजा न मिलेगा वैसे तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

मकर: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता  भी बनी रहेगी मगर रिजल्ट आशानुरूप न मिलेगा, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कुम्भ : कामकाजी मामलों के लिए सितारा बेशक अच्छा है तो भी रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक न मिलेगा।

 मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर करेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध का असर।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights