मेष : कामकाजी कामों को निपटाने के लिए आप में हिम्मत-उत्साह बना रहेगा, कारोबारी साथी भी सहयोग करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

वृष: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग- प्रोग्रामिंग के लिए समय अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हट सकती है।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें, क्योंकि गला खराब होने का डर रहेगा।

कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, जल्दबाजी में भी कोई काम फाइनल करने से बचना चाहिए।

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कन्या : जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।

तुला : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, आम तौर पर आपकी पैठ छाप बनी रहेगी।

वृश्चिक: पेट के बिगड़ने का डर रहेगा, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, नुकसान का भी डर रहेगा।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, सर्दी से किसी तकलीफ का डर रहेगा।

मकर: जिसका आपने कभी कुछ बिगाड़ा भी न होगा, वह भी आपका विरोध करता दिख सकता है, नुकसान का डर।

कुम्भ : संतान सहयोगी रुख रखेगी, इरादों में कामयाबी मिलेगी, आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

मीन: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपकी पैठ बढ़ेगी तथा आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights