मेष : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपको किसी सरकारी समस्या को सुलझाने में मदद मिल सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम मैच्योर होगी।

मिथुन: चूंकि पेट में गड़बड़ी रहने का खतरा रहेगा, इसलिए उन चीजों को खान-पान में यूज न करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे।

सिंह: टैंस, अशांत, डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होंगे, मन भी डरा सा रहेगा।

कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है।

तुला : प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपके यत्न अच्छा नतीजा देंगे, अपनी शरारतों के बावजूद भी शत्रु आपको नुकसान न दे सकेंगे।

वृश्चिक:  उत्साह, हिम्मत शक्ति बनी रहेगी, कामकाजी तौर पर आप एक्टिव तथा व्यस्त रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

धनु : व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ इस्तेमाल करें।

कुम्भ : समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी इंपोर्टैंट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर, हैंड टूल्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights