मेष : पेट तथा खान-पान के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

वृष: कारोबारी दशा अच्छी, जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगा कर करें, दोनों पति-पत्नी किसी न किसी कारण एक-दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

मिथुन: हल्की नेचर वाले दुश्मनों पर न तो भरोसा करें और न ही उन्हें कमजोर समझने की भूल करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कर्क : धार्मिक कामों में, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी न लगेगा, अर्थ दशा ठीक ठाक रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

सिंह: प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए जायदादी कामों के साथ जुड़ी कोई भी कोशिश ढीले मन के साथ न करें, मन भी अशांत सा रहेगा।

कन्या : कामकाजी साथी तथा सज्जन मित्र अनमने मन के साथ आपके साथ तालमेल रखेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

तुला : अर्थ दशा कमजोर इसलिए न तो कोई कामकाजी काम अनमने मन से करें और न ही कारोबारी टूरिंग करें, धन हानि का भी भय।

वृश्चिक:  कामकाजी दशा संतोषजनक, मगर बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी।

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, लेन- देन के काम भी एहतियात से करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

मकर: सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण किसी न किसी बाधा समस्या के साथ निपटना पड़ सकता है।

 मीन: समय उलझनों, बाधाओं, मुश्किलों वाला, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रह सकती है, बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकती रह सकती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights