मेष: आम सितारा सुदृढ़, उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत बनी रहेगी, मगर दोनों पति-पत्नी की सेहत कुछ बिगड़ी रह सकती है, ध्यान रखें।
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं तथा पानी का सेवन मर्यादा में करें।
कर्क : आम सितारा ढीला, इसलिए हर मोर्चे पर सावधानी रखनी सही रहेगी, लेन-देन के काम सावधान रह कर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
सिंह : सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे आम हालत बेहतर रहेंगे।
कन्या: राज दरबार के कामों के लिए आपका यत्न अच्छी रिटर्न देगा, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा।
तुला: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि तेज प्रभाव बना रहेगा, अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें ताकि किसी के साथ बेकार में ही झगड़ा न हो जाए।
वृश्चिक: सेहत तथा खान-पान के मामले में सचेत रहें, लिखत पढ़त का कोई काम भी बेध्यानी से न करें, सफर भी टाल दें।
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट रहेंगे।
मकर: शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल न करनी ठीक रहेगी, क्योंकि मौका मिलने पर वे आपको नुक्सान पहुंचाने में कभी बाज न आएंगे।
कुम्भ: आम सितारा मजबूत, यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ हल हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर कोई घटिया साथी परेशान कर सकता है।
मीन: सितारा अदालती कामों को अटैंड करने के लिए अच्छा, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।