लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक्सप्रेस हुए पर खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। कार कंटेनर के नीचे घुस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि मृतकों में सीएचसी प्रभारी और उनका ड्राइवर शामिल है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिद्धार्थ नगर जनपद के मिठवल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राम निवास लखनऊ होते हुए आगरा की तरफ जा रहे थे। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर वैगनआर ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वेगनआर कंटेनर में घुस गई। जिसमें बैठे सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रामनिवास और ड्राइवर सुफियान फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। बांगरमऊ स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों को निकाल कर बांगरमऊ सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।