उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। इसी क्रम में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 85 भेड़ों की एक साथ मौत हो गयी। अलीनगर थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में पशुपालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान कई भेड़ें घायल भी हुई हैं लेकिन पशुपालक की सूचना पर पशु चिकित्सक के न पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष है। वहीं आकाशीय बिजली से मरी भेड़ों की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम होते-होते संज्ञान लिया। सीएम योगी ने प्रति भेड़ चार हजार रुपए आर्थिक सहायता के निर्देष दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन को पीड़ितों को हर संभव मदद तत्काल देने के निर्देश भी दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीनगर थानाक्षेत्र के गंजबासनी गांव निवासी पशुपालक राम अवध और रामजन्म के पास कुल 150 भेड़ें हैं। जिन्हे वो चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान मौसम में आई तब्दीली से गरज और चमक होने लगी, उससे बचने के लिए राम अवध और रामजन्म पेड़ के नीचे चले गए। इसी वक्त गिरी बिजली की चपेट में आकर 85 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई और कई झुलस गईं।
पशुपालक रामजन्म ने बताया कि हमने फौरन पशु चिकित्सक को इस बाबत फोन किया पर उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। उसे बताया कि कुल तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर एसडीएम ने मौका  मुआयना किया और लेखपाल को आकलन रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। पशुपालक के अनुसार कुल तीन लाख रुपए का नुक्सान हुआ जिससे घर के भरण-पोषण पर भी संकट आ गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights