आगरा। आगरा में आकाश गुर्जर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने आज बड़ा आंदोलन किया। आरोप है कि पिछले दिनों गुर्जर समाज के युवक को पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया। गुर्जर समाज के लोगों ने मृतक युवक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है। कोर्ट के फैसले के बाद गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है।
इस मामले को लेकर आगरा में गुर्जर समाज ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। आकाश गुर्जर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज सड़क पर उतर आया है।
इस मामले के गर्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस पर सवालिया निशान लगाए हैं। अखिलेश ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, ”निर्दोष #आकाशगुर्जर की हत्या को पचा नहीं पाएगी हत्यारी भाजपा सरकार। एक एक बूंद खून का हिसाब देना पड़ेगा। आकाश गुर्जर के परिवार को न्याय दो, नहीं तो कुर्सी छोड़ दो”
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर स्टेट न बनाए। उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है।
आपको बता दें कि 2022 में मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी 21 वर्षीय आकाश गुर्जर को खनन तस्कर बताकर आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोली मारी थी। 48 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद युवक ने दम तोड़ दिया था। अब छह महीने बाद आगरा जिला कोर्ट ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने इसे फर्जी एनकाउंटर माना है। एक मां ने सबूत जुटाकर पुलिस की झूठी थ्योरी से पर्दा हटा दिया।