लखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) दसवी के परिणामों में अधिकांश छात्र-छात्राओं को हिन्दी ने निराश किया। वहीं गणित, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी, अंग्रेजी ने परिणाम बेहतर बनाया।

भाषायी विषयों में नम्बर छात्रों को अधिक मिले हैं लेकिन 100 में से 100 अंक प्राप्त करने की बात करें तो गणित और इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय आगे रहा। वरदान इंटरनेशनल अकादमी की प्रधानाचार्य रिचा खन्ना ने कहा कि अगर हाईस्कूल में रिजल्ट को गंभीरता से देखा जाए तो साफ दिखता है कि हिन्दी की वजह से बच्चों को रिजल्ट कमजोर हुआ है। वहीं अंग्रेजी विषय में छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित किए हैं। पढ़ने वाले छात्रों ने कम से कम 90 से 95 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। एलपीएस साउथ सिटी शाखा के शिक्षक ब्रजराज उपाध्याय ने कहा कि एमसीक्यू से छात्रों को फायदा होता है लेकिन सिर्फ हिन्दी विषय में एमसीक्यू से छात्रों का नुकसान हुआ है। भाषायी विषयों में ज्यादा और सही लिखने से नम्बर मिल ही जाते हैं लेकिन एमसीक्यू में जरा सी भी गलती से नम्बर नहीं मिल पाते हैं। इसके साथ ही सोशल साइंस, गणित, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी ऐसे विषय रहे। जिसमें छात्रों को अधिक से अधिक अंक मिले हैं। गणित, आईटी, लाइब्रेरी साइंस विषयों में विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक पाए हैं। जिससे ओवरऑल रिजल्ट अच्छा बन पाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights