सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। रविवार को आईएमए द्वारा साइक्लोथोन-2024 आयोजन कर एक शानदार पहल की ,जो स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में साइक्लिंग के लाभदायक प्रभावों का संदेश देने में सफल रही। आईएमए सहारनपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टरों, नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे और खास बना दिया। अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान का यह संदेश कि *”साइक्लिंग एक बेहतरीन व्यायाम है,”* निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। रैली में सहारनपुर नगर के महापौर डॉ. अजय सिंह द्वारा उद्घाटन और विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। आईएमए के विभिन्न सदस्यों और शहर के नागरिकों ने ठंड के बावजूद साइक्लिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी का भी एक संदेश देता है। इस आयोजन में डॉ महेश चंद्रा सचिव आई एमए, डॉक्टर विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष आईएमए, डॉक्टर रवि ठक्कर क्रीडा सचिव आई एम ए , डा कलीम अहमद पूर्व अध्यक्ष आई एमए, डॉक्टर सुदर्शन नागपाल, डॉआकांक्षा ठक्कर, डॉअमरजीत पोपली डॉ अनुपम मलिक ,डॉ सौम्य जैन ,डा रवि निरंकारी, डॉ रवि जैन, डॉआयुष धवन,डॉ मुकेश नोसरान, डॉ उत्कर्ष नौसरान ,डॉ अनु श्री पांडे,डा महेश ग्रोवर,डॉक्टर नीतू जैन,अरुण अनेजा, डॉ दीपा अनेजा डा पूनम मखीजा,डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉ रेणु अग्रवाल , डा शरद अग्रवाल, डॉ वर्षा अग्रवाल आदि ने भाग लिया।