आंध्र प्रदेश में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घालयों उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क परिवहन निगम की बस कडपा जिले में चेन्नई की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, आरटीसी बस में यात्रा कर रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया ये दुर्घटना जिस वक्त हुई बस तिरुपति से आ रही था और वो चेन्नई की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए।