UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है। इस चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी कर रहे है। लेकिन इस उपचुनाव में मुख्य रूप से दो पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जोरों शोरों से काम कर रहे और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी के चलते दोनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाने साधने में लगी है।

बता दें कि घोसी विधानसभा सीट को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच एक कांटेदार टक्कर होने वाली है। समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी सुधाकर सिंह तो वहीं इस सीट से विधायक रह चुके दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मन को परखने के लिए सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों ने ही चुनाव जीतने की जोर आजमाइश कर रखी है। वहीं, विपक्ष और सत्ता आए दिन एक दूसरे पर निशाना साधते रहते है।

हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को अपने निशाने पर लेते हुए उसे खत्म हो चुकी पार्टी बताया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘सपा को बहुत बड़ा धक्का लगेगा 8 सितंबर को जब यहां की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कमल के फूल को खिला कर प्राप्त होगा।’ वहीं, डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि “सपा एक समाप्तवादी पार्टी है, सपा अस्त हो चुकी सूरज की तरह है, सपा को वोट देने का मतलब वोट कुएं में डाल देना है। बर्बाद कर देना है। मैं कहता हूं समाजवादी पार्टी को जनता के आशीर्वाद से इस समय ICU में पड़ी हुई है और कोई उसे ऑक्सीजन नहीं देना चाहता है. कोई गुंडागर्दी को, माफियागिरी को, अपराध को, दंगागिरी को वापस नहीं लाना चाहता है। सभी लोग चाहते हैं कि घोसी का विकास हो, प्रदेश का विकास हो, देश का विकास हो, किसान का विकास हो।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights