असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए कहा गया है।

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कृषि एवं असम समझौता कार्यान्वयन मंत्री बोरा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार की सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के प्रमुख भी हैं।

डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फेसबुक पोस्ट पर माननीय मंत्री श्री अतुल बोरा को मिली धमकी के संदर्भ में असम सीआईडी को आपराधिक मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’’

उनके घर में बम होने की कथित धमकी एक स्थानीय समाचार पोर्टल के फेसबुक पेज के टिप्पणी खंड में दी गई थी। प्रनाश सांधिल्य नामक व्यक्ति ने यह टिप्पणी करते हुए दावा किया कि वह उग्रवादी संगठन उल्फा का हिस्सा है।

पुलिस उसकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। डीजीपी ने कहा, ‘‘निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी कोई भी धमकी स्वीकार्य नहीं होगी क्योंकि यह लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights