उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि सोनभद्र के दुद्धी से अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने जा भाजपा कार्यकर्ताओं की बस की टक्कर मंगलवार तड़के ट्रक से हो गई. इस हादसे में 15 से 20 लोग मामूली रूप से और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, इस दौरान एक युवक की भी मौत हुई है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना का सूचना मिलने पर भाजपा नेता समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोनभद्र के दुद्धी से एक टूरिस्ट बस में 40 से ज्यादा लोग सवार होकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इनमें भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग शामिल थे. मगर मंगलवार तड़के जौनपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोचन महादेव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने इस बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अशोक पटेल (19) है, जो सोनभद्र जिले के दुद्धी का रहने वाला था.