नई दिल्ली। तेलंगाना में दलितों-किसानों के लिए लागू की जा रही योजनाओं और हैदराबाद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के साथ नवनिर्मित सचिवालय का नाम बाबा साहब के नाम करने के लिए ब्रिटेन के सांसदों व वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को बधाई दी है। लंदन में गत सोमवार को अंबेडकर यूके संगठन और प्रवासी भारतीय संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में कई प्रमुख एनआरआई के साथ-साथ स्थानीय प्रवासी संघों के नेताओं, तेलंगाना एफडीसी के अध्यक्ष अनिल कुरमाचलम और अन्य लोगों ने केसीआर के प्रति आभार जताया।