पंजाब। ‘वारिस पंजाब डे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल को सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी इमिग्रेशन अधिकारियों को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह की पगड़ी के साथ और पगड़ी के बिना तस्वीरों सहित आवश्यक इनपुट फील्ड इकाइयों को भजे दिए गए हैं।
खुफिया एजेंसियों को डर है कि अमृतपाल सिंह भारत-नेपाल सीमा या पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर सकता है। इसके चलते सीमा चौकियों पर तैनात सभी कर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।