लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए कल, 1 जून को मतदान होना है। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है। बीजेपी ने इस चुनाव में ‘अबकी बार, चार सौ पार’ का नारा भी दिया है। पीएम मोदी से लेकर पार्टी के अन्य सभी छोटे-बड़े नेता चुनाव प्रचार और रैलियों के दौरान इस नारे को दोहराते आए हैं।
इन सब के बीच 400 का लक्ष्य निर्धारित करने के पीछे के कारण को लेकर जनता में काफी उत्सुकता नजर आई। साथ ही साथ विपक्ष में भी भाजपा के 400 पार के नारे को लेकर बेचैनी देखने को मिली। बीजेपी के द्वारा निर्धारित इस लक्ष्य के पीछे की वजह अब खुद केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के बड़े नेता अमित शाह ने बताई है।
टीवी9 को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और विपक्ष पर निशाना भी साधा। जब उनसे पूछा गया कि 400 पार का नारा किसने दिया? उन्होंने कहा, “यह नारा नहीं है। देश ने 30 साल तक अस्थिर सरकारों के कारण बहुत कुछ भुगता है। 30 साल तक मिली-जुली सरकारें रहीं और वे 30 साल हमारे देश के 75 साल की आजादी के बाद के इतिहास का सबसे बुरा कालखंड था। एक प्रकार से दुस्वप्न (बुरा सपना) था। सरकार हमारी भी बनीं और इनकी भी बनीं पर वे निर्णय नहीं कर पाते थे। नीतियां नहीं बन पाती थीं। फैसले नहीं होते थे।”
अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर देश को पीछे ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने तो अच्छे से सरकार चलाई और उन्हीं के कार्यकाल में हम (भारत) अटॉमिक पावर बने। तब ढेर सारे कठोर फैसले हुए लेकिन जब यूपीए सरकार आई और उसके पहले की जो सरकारें बनीं, उनमें भारत दुनिया की रेस में काफी पिछड़ गया था, जबकि 10 साल में स्थिर सरकार (नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार) के फायदे देश ने देखे हैं। ऐसे में जनता भी चाहती है कि दृढ़ और मजबूत सरकार हो इसलिए हमें 400 पार चाहिए।”
जब अमित शाह से पूछा गया कि विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ये सवाल उठाते रहते हैं कि 400 पार का नारा ही क्यों दिया? ऐसा क्या है तो 360 में नहीं कर पाए और 400 पार आने पर करेंगे? इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “बीजेपी और एनडीए वाले क्या करना चाहते हैं, इसका सवाल नहीं है। कोई भी पार्टी या गठजोड़ लक्ष्य नीचे रखेगा या फिर ऊपर? 370 तो जनता दे ही चुकी थी इसलिए 400 का लक्ष्य रखा गया। वे नहीं समझ पाएंगे। वे खुद तो 100 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सके। ऐसे में यह उनकी समझ के परे है।”
विपक्ष को खत्म करने के लिए 400 पार का लक्ष्य रखने को लेकर लगे आरोपों पर जब सवाल किया गया तब अमित शाह ने कहा, “एक जमाने में कांग्रेस ने भी 400 सीटों का आंकड़ा पार किया था पर हम तो खत्म नहीं हुए। खत्म करने की बीजेपी की मानसिकता ही नहीं है। हम बढ़ना चाहते हैं और इसका मतलब किसी को खत्म करना नहीं होता है।”
अभी मतदान होना बाकी है, अंतिम फेज की वोटिंग भी नहीं हुई है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वो 5 चरणों में ही चुनाव जीत चुके हैं। सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को वो बहुत पहले ही पार कर चुके हैं। अब ऐसा कुछ नहीं बचा है कि अंतिम चरणों में खेल बिगड़ जाए।