भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस पार्टी का आंकड़ा भी इस चुनाव में काफी बढ़ता नजर आ रहा है। गुजरात की सभी सीटों पर बीजेपी लगातार बढ़त बनाई हुई है। यहां की गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रतिद्वंदी से 1 लाख 55 हजार मत से आगे चल रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बना रहा तो वो रिकॉर्ड नंबर से जीत हासिल करेंगे। वहीं, बंगाल में बीजेपी को कोई कमाल करती नजर नहीं आ रही है। बात बिहार की करें तो यहां की चालीस संसदीय सीटों में से अठारह सीट पर मतों की गिनती में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 12 और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छह सीट पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पटना साहिब और नवादा, जनता दल यूनाइटेड सुपौल, मधेपुरा और नालंदा, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) वैशाली और समस्तीपुर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार गया में अपने निकटतम प्रतिद्विद्वी से आगे चल रहे हैं। वहीं, इंडी गठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) वाल्मीकिनगर और बांका, कांग्रेस कटिहार, महाराजगंज और सासाराम तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रत्याशी गोपालगंज में बढ़त बनाए हुए हैं।