अभिनेता कमाल आर. खान को कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के एक पुराने मामले में सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि खान को वर्सोवा पुलिस थाने लाया गया और रिहा करने से पहले उन्हें एक नोटिस दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि वर्सोवा पुलिस ने 2016 में कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अभिनेता खान के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था, इसके आधार पर ही उन्हें हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘खान को पुलिस थाने लाया गया। नोटिस दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।’’