वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत मजूमदार ने दावा किया है कि देश में चुनावों को प्रभावित करने की विदेश में साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि विदेशी संगठन भारत में चुनाव को प्रभावित करने के लिए उद्योगपतियों तक को निशाना बना रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र को रोकने के लिए किया जा रहा है।

दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव होना है यही वजह है कि एक के बाद एक देश के उद्योगपतियों पर आरोप लग रहे हैं। विदेश में बैठे इन लोगों ने अडानी, अंबानी और वेदांता तक को अपना निशाना बनाया है। विदेशी ताकतें भारत में बैठे लोगों का इस्तेमाल करके यह सब कर रहे हैं।

मजूमदार ने दावा किया है कि जॉर्ज सोरोस और उनके जैसे विदेश में बैठे परिवार भारत में अपने लोगों के जरिए यह सब कर रहे हैं। ये लोग देश की जनता को फर्जी खबरों और आरोपों के दम पर सरकार के खिलाफ उकसाना चाहते हैं, देश को नकसान पहुंचाना चाहते हैं।

इस पूरी कड़ी का एक हिस्सा ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट भी है, जिसने हाल ही में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक और रिपोर्ट पेश की है। जॉर्ज सोरोस के निशाने पर जी-20 की बैठक भी है, ये लोग इस बैठक के जरिए भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार विदेशी ताकतें देश के अंदर कई एनजीओ के जरिए अपने इरादों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं। ये लोग इन एनजीओ को वित्तीय मदद मुहैया कराते हैं। इस पैसे के दम पर फर्जी खबरें, फर्जी आरोपों का प्रसार मीडिया के जरिए कियाा जाता है और सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने की कोशिश की जाती है।

इन संगठनों का लक्ष्य सरकार की छवि को करना होता है। लेकिन जब इन आरोपों से पर्दा उठता है तो इसके बाद इस तरह के संगठन नजर नहीं आते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights