बरेली: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा बरेली जिले से है। जहां अबू अंसारी नामक युवक पर आरोप है कि उसने अमित नाम बताकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और फिर उसका ब्रेनवॉश कर निकाह किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को खूब प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस संबंध में बरेली के बरादरी थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है। लखनऊ में ही पढ़ाई के दौरान साल 2006 में उसकी मुलाकात अलीगढ़ के रहने वाले अबू आमिर अंसारी से हुई थी। उस समय आरोपी ने अपना परिचय हिंदू नाम अमित के रूप में दिया था। आरोपी ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर ब्रेनवॉश कर अलीगढ़ के गौसिया मस्जिद में निकाह कर लिया। इसके बाद जब वह आरोपी के घर पहुंची तो एक तरफ उसके अपने घरवालों ने रिश्ता तोड़ लिया, वहीं ससुराल वालों ने न केवल उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, बल्कि घर से निकाल भी दिया।
ऐसे में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर युवती नेआरोपी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में केस कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में उसे जीत मिली और कोर्ट ने अलीगढ़ वाला मकान उसके नाम करने के आदेश दिए थे, लेकिन आरोपी उस मकान में ताला लगाकर बरेली भाग गए। ऐसे में वह भी उनके पीछे पीछे बरेली आई, लेकिन यहां आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की है। जिसकी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है।
इस बारे में बरेली के बारादरी थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।