एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से एक जनवरी 2024 के आधार पर वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आदेश दिया है। इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके पूर्व पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियां मतदेय स्थलों का सम्भाजन/पुर्नव्यवस्थित करना 22 अगस्त 2023 से नौ अक्तूबर के बीच की गई। अब 27 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का अनंतिम प्रकाशन कर नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन आदि की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। यह कार्य 27 अक्टूबर से नौ दिसम्बर तक चलेगा। विशेष अभियान की तिथि चार नवम्बर, पांच नवम्बर, 25 नवम्बर व 26 नवम्बर, दो दिसम्बर और तीन दिसम्बर निर्धारित किया गया है। इस विशेष अभियान दिवस में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद 26 दिसम्बर तक सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पांच जनवरी 2024 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस तरह वोटर लिस्ट को लेकर करीब ढाई महीने का अभियान चलेगा।
भारत निर्वाचन आयोग की बैठक के बाद अब प्रशासन वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण कार्य में जुटेगा। 27 अक्तूबर को वोटर लिस्ट का अनंतिम प्रकाशन होगा। उसके बाद नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन आदि की प्रक्रिया होगी। पुनरीक्षण पूर्व की कार्रवाई हो गई है। अब अनंतिम प्रकाशन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।