मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिम्मेदारी आपकी है कि मोदी जी को तीसरा कार्यकाल मिलना चाहिए क्योंकि तीसरे कार्यकाल में भारत ग्लोबल पावर बनेगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा अन्नदाता किसानों के परिश्रम एवं पुरुषार्थ से सोना उगलने वाली वीरभूमि मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार है। मोदी सरकार की गूंज पूरे देश में है। आभार मुजफ्फरनगर वासियो!

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर का जो कार्य हुआ है, हाईवे, रेलवे, मेट्रो, एक्सप्रेसवे, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज और मेरठ का तो कहना ही क्या है, 12 लेन का एक्सप्रेसव के साथ मेरठ दिल्ली के साथ सीधा जुड़ चुका है। मेरठ के लोग अब दिल्ली में नहीं रहना चाहते हैं।

बल्कि दिल्ली के लोग अपने रहने के लिए मेरठ में आवास बनाना चाहते हैं। सरधना और मुजफ्फरनगर में लोग रहना चाहते हैं। इसकी बड़ी वजह है जो दूरी पहले पांच घंटे में तय होती थी, वह दूरी अब 45 मिनट और एक घंटे में पूरी हो जाती है।

रैपिड रेल, 32 हजार करोड़ की राशि केंद्र और राज्य सरकार रैपिड रेल की सुविधा के साथ मेरठ को जोड़ चुकी है। उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर इसी विधानसभा क्षेत्र में, मुजफ्फनगर लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है। यह 700 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। इसके मानक इंटरनेशनल होगा, इससे कोई समझौता नहीं होगा। हम आपको वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी देने जा रहे हैं। ओडीओपी के जरिए मेरठ के उत्पादों को पहचान मिल रही है। खेल के उत्पाद दुनिया के अंदर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights