मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल पर बनी ई-नाम बिल्डिंग में व्यापार शुरू हो गया है। ई-नाम के चबूतरे से पूरे देश में किसी भी मंडी में माल की बिक्री की जा सकेगी।
मंडी सचिव ने बताया कि जल्द ही प्राकृतिक गुड़ की बिक्री यहां से शुरू होगी। राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी में ई-नाम की बिल्डिंग तैयार की है। दो साल से यह इमारत तैयार थी, लेकिन व्यापार यहां से प्रारंभ नहीं हुआ था। कृषि विभाग ने यहां आर्गेनिक सब्जी की बिक्री के लिए एक बैनर लगाया है। इस बैनर के माध्यम से बताया गया है कि प्रत्येक रविवार को किसान अपनी आर्गेनिक सब्जी यहां बेच सकेंगे। कृषि विभाग ने इसकी औपचारिकता एक दिन पहले पूरी की। नवीन मंडी की पहचान गुड़ से है। एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी यहीं पर है। यहां का गुड़ पूरे हिंदुस्तान में जाता है। ई-नाम की बिल्डि़ंग में गुड़ का व्यापार शुरू नहीं हुआ है। मंडी समिति के सचिव नितिश मलिक का कहना है कि हमारी तैयारी प्राकृतिक गुड़ की बिक्री शुरू करने की है। इसके लिए हमारी टीम लगी है। हम जल्द ही गुड़ की बिक्री शुरू करने जा रहे हैं। यहां के व्यापारी अपना गुड़ यहीं पर बैठे हुए ई-व्यापार के माध्यम से हिंदुस्तान में कहीं भी बेच सकेंगे। हम मंडी के गुड़ व्यापारियों से भी इस संबंध में बात कर रहे हैं।