पंजाब। पर्ल्स ग्रुप के 60 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। अब इस पूरे मामले की जांच SIT करेगी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक राहुल एस के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करते हुए टीम में 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है।
क्या है मामला
बता दें कि पर्ल्स ग्रुप ने पंजाब सहित देशभर में 5 करोड़ आम लोगों से खेती और रियल एस्टेट जैसे कारोबार में पैसे लगाने के नाम पर 60,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई, जिसमें से अकले पंजाब में करीब 10 लाख लोगों से ठगी की गई है। कंपनी ने यह निवेश 18 वर्षों के दौरान गैरकानूनी तरीके से हासिल किया। जब लौटाने का समय आया तो कंपनी पीछे हटने लगी। तब इस मामले में सेबी ने दखल दिया था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। वहीं इस ठगी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ग्रुप की संपत्तियां बेचकर लोगों के पैसे की भरपाई कराने का वादा किया था।