बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल, ‘पठान’ ने 543.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब बाकी फिल्मों को पछाड़ते हुए सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। फिल्म ने सोमवार को 5 करोड़ से ज्यादा का कलेक्श किया और कुल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 5 मई को रिलीज हुई थी। मेकर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। निर्देशक का कहना है कि 7 सालों की रिसर्च के बाद फिल्म बनाई गई है। पीड़िताओं और उनके परिवार वालों से मिलने के बाद फिल्म की कहानी लिखी गई। जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म 250 करोड़ क्लब मे अपनी जगह बना लेगी।