प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ का बी रिमांड बनाने के बाद अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है। सोमवार को उसे बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। रविवार को भी बरेली जेल के आसपास पुलिस की गाड़ी नजर आई। दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस के अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उधर, शनिवार देर रात शासन के आदेश पर वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बरेली जेल पहुंचकर करीब दो घंटे तक कोने-कोने का निरीक्षण किया।

अधिवक्ता उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में अशरफ को भी नामजद किया गया है। वह जुलाई 2020 से बरेली की नई जिला जेल/केंद्रीय कारागार-2 में बंद है। बीते शुक्रवार को प्रयागराज पुलिस की टीम अशरफ को ले जाने के लिए बी वारंट लेकर बरेली जेल पहुंची लेकिन कागजी प्रक्रिया में समय लगने के कारण उसे ले जाना संभव नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार सुबह टीम प्रयागराज लौट गई। हालांकि इस दौरान शनिवार को भी उसे ले जाने की चर्चा रही है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार सुबह फिर उसे प्रयागराज ले जाने की बात शुरू हो गई। जेल प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारियां पूरी रहीं लेकिन शाम तक प्रयागराज की टीम जेल नहीं पहुंची। हालांकि प्रयागराज पुलिस का एक वाहन अब भी बरेली पुलिस लाइन में खड़ा है। अब सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने की बात चल रही है लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

शनिवार देर रात शासन के आदेश पर बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत और एसएसपी प्रभाकर चौधरी बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ अचानक ही जिला जेल पहुंच गए। उन लोगों ने करीब दो घंटे तक जेल के कोने-कोने का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी बैरकों के साथ ही जिस बैरक में अशरफ बंद है, उसका भी जायजा लिया गया। हालांकि इस दौरान वहां से कोई आपत्तिजनक चीज मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights