बरेली जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को फिर प्रयागराज ले जाने की तैयारी है। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इस मामले में प्रयागराज पुलिस को बरेली जेल से अशरफ को ले जाने की अनुमति वहां के सीजेएम कोर्ट से 28 मार्च को ही मिल गई थी।

प्रयागराज पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेशी कराकर अशरफ का ज्यूडिशियल रिमांड मांगेगी। ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर होते ही पुलिस पूछताछ के लिए अशरफ को अपनी कस्टडी में मांगेगी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस पूछताछ के लिए अशरफ का 14 दिनों का कस्टडी रिमांड मांग सकती है।उमेश पाल हत्याकांड के तार बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़े मिले हैं। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या से पहले अशरफ के गुर्गों ने बरेली आकर उससे जेल में मुलाकात की थी। इधर, इस मामले में प्रयागराज पुलिस की टीम शुक्रवार को बरेली पहुंच गई। अशरफ को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज ले जाया जाएगा।

27 मार्च को प्रयागराज पुलिस अशरफ को बरेली जेल ले गई थी। उमेश पाल के अपहरण मामले में उसे एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। उस दिन अशरफ को प्रयागराज ले जाने के लिए जब बरेली जेल से बाहर निकाला गया तो उसका चेहरा खौफजदा था।

प्रयागराज से लौटने पर अशरफ ने कहा था कि एक अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि अभी बच गए हो, जेल से दो सप्ताह बाद निकालकर उसकी हत्या कर दी जाएगी। जेल में हत्या की आशंका को उसने बेबुनियाद बताया। उसने कहा था कि जेल में फिलहाल मुझे कोई खतरा नहीं है, जेल के बाहर खतरा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights