उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद के बहनोई समेत आठ आरोपियों के खिलाफ 1979 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। एससी-एसटी एक्ट की विशेष कोर्ट इस मामले में 21 जून को सुनवाई करेगी। इस केस में एक आरोपी के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। केस डायरी में अतीक के बेटों के अलावा अन्य साजिशकर्ताओं के नाम का खुलासा किया गया है।
उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र व संदीप निषाद की 24 फरवरी 2023 की शाम को गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बाद में इस केस में एससी-एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। इसके बाद इस केस की जांच एसीपी धूमनगंज को मिल गई। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले मुस्लिम बोर्डिंग हाउस में रहने वाले सदाकत के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
जांच आगे बढ़ी और शनिवार को विवेचक एसीपी ने अतीक अहमद के बहनोई मेरठ निवासी अखलाक अहमद, अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, चालक कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाला, मो. अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद और शारुक उर्फ शाहरुख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सभी आरोपी नैनी जेल में बंद हैं। अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को उमेश पाल अपहरणकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।
प्रस्तुत आरोप पत्र पर विशेष न्यायालय एससी-एसटी एक्ट अनिरुद्ध कुमार तिवारी ने पारित आदेश में कहा कि पुलिस द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र एवं अन्य पत्रों का अवलोकन किया गया। अपराध का संज्ञान लिए जाने का पर्याप्त आधार है। आरोप पत्र दर्ज रजिस्टर किया जाए एवं मुकदमा सुनवाई के लिए 21 जून को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अपनी चार्जशीट सीबीआई की तर्ज पर तैयार की है। जांच रिपोर्ट वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर बनाई गई है। लगभग दो हजार पेज के आरोप पत्र में कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों को समाहित किया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद उसके गुर्गे मो. सजर ने अशरफ को बरेली जेल में कॉल कर काम पूरा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद अतीक अहमद ने लगभग सवा पांच बजे अहमदाबाद जेल से सजर को आईफोन पर फोन कर पूछा था कि- उमेशवा मरा कि नहीं। सजर ने मौत की पुष्टि की थी। सजर उमेश के घर के बाहर नजर रखे हुए था।
अभी ये हैं फरार
1. गुड्डू मुस्लिम (पांच लाख इनाम)
2. साबिर (पांच लाख इनाम)
3. अरमान (पांच लाख इनाम)
4. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (50हजार इनाम)
5. अशरफ की पत्नी जैनब
6. अतीक की बहन आयशा नूरी
1. गुड्डू मुस्लिम (पांच लाख इनाम)
2. साबिर (पांच लाख इनाम)
3. अरमान (पांच लाख इनाम)
4. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (50हजार इनाम)
5. अशरफ की पत्नी जैनब
6. अतीक की बहन आयशा नूरी