प्रयागराज: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया है। प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी। वहीं, अब कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों को प्रयागराज कोर्ट लाया गया है। जहां पुलिस इन तीनों आरोपियों कोर्ट में पेश कर इनकी कस्टडी रिमांड मांगेगी।