इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘अजमेर 92’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अजमेर 92’ ने पहले दिन 30 लाख की कमाई की है। अपनी कहानी के चलते विवादों में आई फिल्म से निर्माता पहले दिन अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा नहीं दिखा है। शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। करीब 6 करोड़ के बजट में बनी ‘अजमेर 92’ के कलेक्शन में अगर शनिवार, रविवार को उछाल नहीं आया तो फिर फिल्म के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो सकता है।
फिल्म ‘अजमेर 92’ राजस्थान के अजमेर में हुए एक सेक्स स्कैंडल पर बनी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद कुछ संगठनों ने फिल्म की रिलीज का विरोध भी किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और प्रोड्यूसर उमेश कुमार तिवारी हैं। फिल्म में करण वर्मा, सुमित सिंह, विजेंद्र काला, जरीना वहाब, सयाजी शिंदे और मनोज जोशी अहम किरदार निभा रहे हैं।