लोकसभा चुनाव-2024 से पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा सीट से विधायक राजा भैया से मुलाक़ात की, जिसे लेकर यूपी की सियासत तेज़ हो गई है। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए राजा भैया की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, “अगर राजा भैया हमारे साथ आना चाहें तो उनका स्वागत है। वैसे भी बीजेपी ने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को 2-2 मंत्री पदों का वादा किया है। कैसे देंगे सभी को 2-2 सीट? जो मंत्री नहीं बनेंगे वे नाराज होंगे और हम उनका समर्थन ले लेंगे।” नरेश उत्तम पटेल और भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राजा भैया ने कहा, ‘मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं। मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है।
राज्यसभा में अगर सपा के सभी विधायक एकजुट होकर वोट करते हैं तो तीसरे प्रत्याशी की जीत के लिए पार्टी को दो विधायकों के समर्थन की जरुरत हैं। राजा भैया की पार्टी के दो विधायक है।उनमें से एक वो खुद हैं। ऐसे में अगर राजा भैया, अखिलेश यादव के साथ आते हैं तो तीसरे प्रत्याशी के लिए सपा की राह आसान हो जाएग। इसके साथ ही दोनों दलों के आगामी लोकसभा चुनाव में भी साथ आने के रास्ते खुल जाएंगे।
खबरों के मुताबिक़ राजा भैया से मुलाकात के दौरान नरेश उत्तम पटेल ने उनकी अखिलेश यादव से भी बात कराई है। वहीं कहा जा रहा है कि राजा भैया ने कहा हैं कि उनके लिए समाजवादी पार्टी पहले हैं क्योंकि राजनीति के 28 सालों में उन्होंने 20 साल सपा के साथ रहकर गुज़ारे हैं।