उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी को कांग्रेस के हाथों गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को आपातकाल के दौरान जेल भेजा था। अखिलेश यादव बबुआ से अभी बालिग नहीं हो पाए हैं। एक ही परिवार के लोगों को जिताने से क्या विकास होगा, जनता को यह तय करना होगा कि विकास चाहिए तो बीजेपी को भारी बहुमत से जिता दे।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाऐंगे। अयोध्या में भव्य राममंदिर बना, भाजपा ने अपना वायदा पूरा किया। अब हम कहते हैं कि कृष्ण कन्हैया हम आयेंगे,आपका सम्मान करायेंगे। अखिलेश यादव वोट बैंक की राजनीति के कारण एक बार भी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन को नहीं गए। लोगों से उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से कहिए कि अगर कन्हैया का सम्मान नहीं करते तो हम भी बाय-बाय करते हैं। मथुरा, काशी और अयोध्या जाने से अखिलेश यादव का वोट बैंक खिसकता है। द्वारिका में प्रधानमंत्री कायाकल्प करा रहे हैं। कृष्ण ने द्वारिका जाकर द्वारिकाधीष बन कर काम किया। समाजवादी पार्टी पर उन्होंने रामद्रोही होने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा कि बटेंगे तो कटेंगे और जब बटे थे तो कटे थे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में माफियाराज खत्म कर दिया है, कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता है। कोई गुंडा किसी भी बेटी के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता अगर करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसे उठा कर ले जायेंगे।