लोकसभा चुनाव के तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। चौथे चरण के लिए आज शनिवार शाम चुनाव प्रचार थमने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
कन्नौज लोकसभा सीट पर शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कन्नौज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा अखिलेश यादव इसलिए कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन को इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कोई नहीं मिला।
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा उन्हें जब कोई नहीं मिला तो वो कहते हैं सेवा करने के लिए आया हूं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा उन्हें जब सेवा का मौका मिला तो कन्नौज की इत्र में बदबू फैलाने का काम किया।
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ रामभक्त हैं और एक ओर रामद्रोही है। जो रामद्रोही हैं वो भारत और आप के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. और जो राम भक्त हैं वो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।