उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा में रविवार को भीड़ बेकाबू हो गई।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी से हाथ मिलाने और फोटो सेल्फी लेने की कोशिश में भीड़ में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया।
इस दौरान बेकाबू हुई भीड़ को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन लोग रुकने के लिए तैयार नहीं थे। कार्यकर्ता और नेता अखिलेश यादव तथा राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान अखिलेश यादव भी उन्हें मंच से हटने और शांत रहने का इशारा किया लेकिन उत्साहित नेता और कार्यकर्ता उनकी बात को अनसुनी कर दिए। उसके बाद अखिलेश यादव मंच से चले गए।
बेकाबू भीड़ जब अखिलेश यादव और राहुल गांधी के पास पहुंचने लगी इस दौरान पुलिस सख्ती से पेश आई तो लोग भागने लगे। जिसके चलते वहां कुछ देर तक भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली। बेकाबू भीड़ को समझाने के लिए श्री प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय पहुंचे और उन्होंने भी भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोग उनकी भी बात नहीं मानें।
बेकाबू समर्थकों को देखने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी मंच से उतरे और हेलीकॉप्टर के पास चले गए। वहां से राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए।
अखिलेश और राहुल गांधी के जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मंच पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने सजे सजाए मंच को तोड़ दिया और उसमें लगे फूल उखाड़ फेंके।
यह भी बता दें कि प्रयागराज से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस द्वारा उज्जवल रमण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस लोकसभा सीट पर केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।