गाजियाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। योगी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले जितने भी अपराधी पकड़े गए वे सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसके बाद योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान पर पलटवार किया। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है।
योगी ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्हें न देश की चिंता है, न समाज की चिंता है। उन्होंने कहा कि परिवार आधारित इन पार्टियों का देश के प्रति, समाज के प्रति कोई दायित्व नहीं रह गया है। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तुलना भस्मासुर से कर दी। उन्होंने कहा कि 2017 प्रदेश की दशा देखते ही बनती थी। पहली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को लूटा था। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर दो लड़कों की जोड़ी लूटने निकली है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय जो उत्तर प्रदेश, देश के विकास में बैरियर माना जाता था। आज वही उत्तर प्रदेश, देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य की पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा था कि अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे वे अब बेचैन हैं। उन्होंने कहा, आज प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता। आम नागरिक सुरक्षित हैं, जबकि जो लोग अशांति फैलाते थे वे अब बेचैन हैं। ये लोग लोगों की रोजी-रोटी की कीमत पर फलते-फूलते थे। आदित्यनाथ ने कहा, हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि सुरक्षा एक समृद्ध भविष्य की नींव है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि त्योहार और कार्यक्रम सुरक्षित रूप से मनाए जाएं।