कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब पीएम मोदी ने भी यूट्यूब पर एंट्री कर ली है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह यूट्यूब पर अपने आधिकारिक चैनल के जरिए भी लोगों के साथ जुड़ा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने अपना व्हाट्सऐप चैनल भी शुरू किया था।

सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल अब चुनावों में भी बढ़ने लगा है। जिसके देखते हुए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ना चाहते हैं। लेकिन पीएम मोदी की यूट्यूब पर एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस देखने को मिल रही है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी की चैनल को सब्सक्राइब करने और बेल आइकन बटन दबाने की अपील पर तंज कसा है। बता दें कि सयूट्यूब पर नरेंद्र मोदी का अकाउंट 26 अक्टूबर 2007 को बनाया गया था। नरेंद्र मोदी के अकाउंट पर अभी 18 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इस अकाउंट से करीब 21 हजार वीडियो पोस्ट किए गए हैं। वहीं राहुल गांधी का सोशल मीडिया 10 अगस्त 2017 को बनाया गया था। अकाउंट पर अभी 3.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। राहुल के अकाउंट से अभी तक 1600 वीडियो पोस्ट किए गए हैं। ब्सक्राइबर के मामले में पीएम मोदी के सामने राहुल गांधी कहीं भी ठहरते नजर नहीं आ रहे हैं।

सब्सक्राइबर के मामले में भले ही राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी से पीछे हो। लेकिन व्यूज के मामले में पीएम मोदी राहुल गांधी के आगे कहीं भी ठहरते नजर नहीं आ रहे हैं। पीएम मोदी के पिछले तीन दिनों के वीडियो पर नजर डालो तो उनके चैनल पर 52 वीडियो शेयर किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो पर कुल 4 लाख 33 हजार व्यूज थे। कई वीडियो को तो मात्र 2 हजार या तीन हजार ब्यूज ही मिले।

वहीं राहुल गांधी के चैनल पर पिछले तीन दिनों में सिर्फ एक वीडियो शेयर किया है। जिसके अभी तक 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सब्सक्राइबर के हिसाब से भले ही राहुल गांधी पीएम मोदी से काफी पीछे हों लेकिन व्यूज के मामले में राहुल गांधी पीएम मोदी काफी आगे चल रहे हैं।

विड आईक्यू यूट्यूब चैनल के डेटा के मुताबिक पिछले एक महीने में राहुल गांधी के यूट्यूब अकाउंट के वीडियो व्यूज में 8.67% की बढ़ोतरी हुई है। इसके मुकाबले नरेंद्र मोदी के वीडियो व्यूज में 5.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं राहुल गांधी के सब्सक्राइबर संख्या में 6.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, तो नरेंद्र मोदी के सब्सक्राइबर संख्या में पिछले 30 दिनों में 4.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ऐसा ही कुछ हाल ट्विटर पर भी नजर आ रहा है। राहुल गांधी फॉलोवर्स के मामले में पीएम मोदी से काफी पीछे हैं। पीएम मोदी के जहां 92 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो वहीं राहुल गांधी के मात्र 24.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। लेकिन व्यूज के मामले राहुल गांधी ने यहां पर भी पीएम मोदी को पछाड़ दिया है। राहुल गांधी की अधिकतर पोस्ट पर 1 मिलियन के अधिक व्यूज हैं। वहीं पीएम मोदी की कुछ पोस्ट को छोड़कर अधिकतर पोस्ट 1 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार नहीं कर पाई हैं।

हाल ही में पीएम मोदी ने व्हाट्सऐप पर अपना चैनल शुरू किया है। जिस पर पीएम मोदी का काफी अच्छा रिस्पॉस मिला है। चैनल शुरू करने के कुछ दिनों के भीतर ही उनके चैनल को 8 मिलियन लोगों ने फॉलो किया है। वहीं राहुल गांधी के चैनल को अभी तक 4 लाख से अधिक लोगों ने ही फॉलो किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights