योगी सरकार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को दे रही अनुदान, मांगा आवेदन

प्रयागराज,18 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए नन्द बाबा दुग्ध मिशन सौगात दे रही है। सरकार मुख्यमंत्री स्वदेशी संवर्धन योजना के तहत अधिकतम 80 हजार रुपए का अनुदान दे रही है। योजना का लाभ देने के लिए 17 फरवरी से 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिव नाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाहर से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों में गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति के क्रय पर सरकार अनुदान दे रही है। महिला दुग्ध उत्पादकों, गौपालकों को 50 प्रतिशत वरीयता दी जाएगी। क्रय किये जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यात की होनी चाहिए। सरकार अनुदान अधिकतम 02 गाय की इकाई की स्थापना के लागत का 40 प्रतिशत 80,000रूपए तक अनुमन्य है। क्रय किये जाने वाली गायों का पशु बीमा एवं पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

जानें अनुदान के लिए मुख्य घटक

उन्होंने बताया कि इकाई के स्थापना पर लागत का मूल्यांकन गाय के क्रय, गाय के परिवहन, पशु ट्रांजिट बीमा, 03 वर्ष के लिए पशु बीमा, चारा काटने की मशीन के क्रम एवं गाय के रखरखाव के लिए शेड निर्माण पर व्यय धनराशि को सम्मिलित करते हुए किया जाएगा।

पशु पालक जाने अनुदान के लिए योग्यता

डॉ. यादव ने बताया कि अनुदान प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आवेदक के पास पशुओं को रखने का स्थान एवं शेड उपलब्ध हो तथा आवेदक के पास पहले से ही दो गाय से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं संकर प्रजाति की एफ—1 गाय नहीं होनी चाहिए।

जाने कहाँ करना होगा आवेदन

डॉ.शिव नाथ यादव ने बताया कि इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभाग के पोर्टल https://updairydaivailopmaint.gov.in तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है तथा अधिक जानकारी लिए अपने जनपद के उप दुग्धशाला विकास अधिकारी शील कुमार के मोबाइल नम्बर 9012861979 से सम्पर्क किया जा सकता है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights