गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) फिर से डाउन हो गया है, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर एक्स डाउन हैं। मालूम हो कि इससे पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) अगस्त में आउटेज से प्रभावित हुआ था।

तकनीकी रुकावटों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉटकॉम के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि ये तकनीकी रुकावट गुरुवार सुबह पूरी दुनिया में देखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रहा है। X खोलने पर यूजर्स को ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। कोई भी पोस्ट नहीं नजर नहीं आ रही है, ये समस्या वेबसाइट और एप दोनों जगह देखी जा रही है।

और इसी वजह से इस वक्त Twitter Down ट्रेंड कर रहा है और इस पर लगभग 5000 लोगों ने पोस्ट भी किया है। ट्विटर आज सुबह करीब साढ़े दस बजे के आस-पास से डाउन है और करीब 70 हजार लोगों ने इस बारे में रिपोर्ट भी कर दी है।

तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इस बात पर मजे भी ले रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने लिखा है कि ‘चलो भाई वापस फेसबुक पर चलते हैं’ तो किसी ने लिखा ‘एक्स कभी किसी का साथ नहीं देता।’ तो किसी ने लिखा ‘मेरे एक्स ने मुझे फिर से धोखा दे दिया।’

Twitter का फुल फॉर्म होता है- Typing What I’m Thinking To Everyone Reading यानी मेरे मन में क्या चल रहा है, उसे टाइप करना। ये जैक डोर्सी के दिमाग की उपज थी हालांकि एलन मस्क के मालिक बनने के बाद इसका नाम बदल कर एक्स कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights