पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मौन जुलूस निकालेगा केजीएमयू शिक्षक संघ
लखनऊ,23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय शिक्षण संघ की ओर से गुरुवार को मौन जुलूस निकाला जायेगा। इस मौन जुलूस में केजीएमयू के चिकित्सक शामिल होंगे। मौन जुलूस केजीएमयू के गेट नम्बर दो से शुरू होकर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर समाप्त होगा। यह जानकारी केजीएमयू शिक्षक संघ के सचिव डा. संतोष कुमार ने बुधवार काे दी।
संतोष कुमार ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों के नरसंहार की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। केजीएमयू शिक्षक संघ इस प्रकार की कायराना हरकत से आहत है। केजीएमयू शिक्षक संघ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकवादियों को सबक सिखाते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
————–