इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। पिछले साल वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई थी। अब कंपनी इस साल भी यूजर्स के लिए कई जबर्दस्त फीचर लाने वाली है। वॉट्सऐप जिन फीचर्स को लाने की तैयारी कर रहा है उनमें एडिट मेसेज और डिसअपियरिंग मेसेजेस के लिए 15 अडिशनल ड्यूरेशन भी शामिल हैं। साथ ही कंपनी इस साल व्यू वन्स ऑडियो (View Once Audio) फीचर लाने की प्लानिंग भी कर रही है। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप के कुछ शानदार अपकमिंग फीचर्स के बारे में।
व्यू वन्स ऑडियो
इस फीचर का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इस फीचर के आने बाद यूजर व्यू वन्स ऑडियो सेंड कर पाएंगे। इस ऑप्शन के साथ मार्क करके भेजे गए ऑडियो को रिसीवर केवल एक बार ही प्ले कर पाएंगे। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर्स की प्रिवेसी को और मजबूत बनाना चाह रहा है। इस फीचर को पहले बीटा वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।
डिसअपियरिंग मेसेज के लिए 15 अडिशनल ड्यूरेशन
वॉट्सऐप अपने डिसअपियरिंग मेसेज सेक्शन को भी अपडेट करने वाला है। नए अपडेट के साथ कंपनी डिसअपियरिंग मेसेजेस के लिए 15 अडिशनल ड्यूरेशन लाने वाली है। अभी डिसअपियरिंग मेसेज में यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन , 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे का ऑप्शन मिलेगा।
चैट्स और ग्रुप में पिन कर पाएंगे चैट्स
वॉट्सऐप आजकल चैट विंडो में मेसेजेस को पिन करने वाले ऑप्शन पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर आसानी के चैट विंडो में मेसेज को पिन कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को जरूरी मेसेजेस को तुरंत ऐक्सेस करने की सहूलियत देगा। मेसेज के पिन होने के बाद यूजर्स को चैट बबल में एक छोटा सा आइकन दिखेगा, जो बताएगा कि मेसेज पिन्ड है।
ऑडियो चैट
ऑडियो चैट फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। यह फीचर यूजर्स को डिस्कॉर्ड की तरह ऑडियो चैट जॉइन करने कनेक्टेड रहने की सहूलियत देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चैट हेडर में नए वेवफॉर्म ऐड करेगा। इसी की मदद से यूजर ऑडियो चैट को शुरू कर सकेंगे। आने वाले दिनों में कंपनी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करेगी।
वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स के बड़े काम आएगा। इस फीचर के आने से यूजर मेसेज सेंड करने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे। वॉट्सऐप अपने यूजर्स सेंट मेसेज एडिट करने के लिए 15 सेकंड का विंडो देगा। एडिट किए गए मेसेज के आगे वॉट्सऐप चैट में एडिटेड का लेबल दिखेगा। यह फीचर अभी डिवेपिंग फेज में है। आने वाले दिनों में इसके बीटा वर्जन को रिलीज किया जाएगा।