पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों के ताजा रुझान आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में टीएमसी बहुत आगे चल रही है।
बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है। इनमें से 53 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। वहीं पंचायत समिति की 9730 सीटों में 5 पर आए रुझानों में सभी पर टीएमसी आगे चल रही है।
ताजा रुझान के अनुसार टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है।
वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई का अभी खाता भी नहीं खुला है।
बता दें पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था, लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर दुबारा से मतदान कराने का फैसला किया था।
इसी बीच बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात को कूचबिहार के दिनहाटा में वोटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी।