पहली बारिश में ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
हल्द्वानी, 22 मई (हि.स.)। शहर में शाम को हुई तेज बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी के कई इलाकों में जल भराव की समस्या सामने आई। जल निकासी बाधित होने से कुछ क्षेत्रों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
जल भराव की शिकायतें मिलते ही नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और नगर निगम की पूरी टीम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने लालडांठ, देवखड़ी, रकसिया नाला, हाइडल रोड, तिकोनिया चैराहा और हीरानगर सहित जल भराव से प्रभावित स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों और सफाई कर्मचारियों की टीमों को तुरंत जल निकासी के कार्य में लगाया गया। कई जगहों पर जमी हुई गंदगी और मलबा हटाया गया, ताकि पानी की निकासी सुचारु हो सके। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। फिलहाल शहर में जल भराव की स्थिति नियंत्रण में है और सभी प्रभावित स्थानों पर नगर निगम की निगरानी जारी है।