मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव के परिसीमान के बाद वार्ड 30 गाँधी नगर अमित विहार कमल नगर को मिलाकर बनाया गया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अपना वार्ड माना जाता है जिस कारण यह वार्ड ” कपिल ज़ी का वार्ड” के नाम से जाना जाता है जहाँ से जिला पंचायत से भाजपा के तरुण पाल  विजय हुए जो अब नगर पालिका का हिस्सा हो गया है। कहते है की नई मंडी क्षेत्र बीजेपी का गढ़ मना जाता है वार्ड 30 के मतदाता जुड़ जाने से यह क्षेत्र और मजबूत हो गया है जिस कारण इस वार्ड पर सभी कार्यकर्त्ता नजर जमाये है । इसी वार्ड से भाजपा को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव मै भारी वोट मिलती है।  अब तक विधायक कपिल देव द्वारा अनेक कार्य जनहित मै कराए गए जब वह नगर पालिका चेयरमैन  थे तो जलकल आपूर्ति एवं नाला निर्माण जैसे जनहित कार्य कराया गए चेयरमैन से मंत्री पद तक के सफर में कपिल देव अग्रवाल ने गांधीनगर कमल नगर अमित विहार क्षेत्र में अनेक जनहित कार्य करवाएं  जिन्हे आज भी याद किया जाता है जिस कारण यह वार्ड “कपिल ज़ी का वार्ड” से ही जाना जाता है और उमीदवार के चयन मै उनकी अहम भूमिका रहती है । भाजपा नेताओ मे अनुज ग़ुज्जर, पंडित अमित शास्त्री, अश्वनी बंसल,वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ,अमन शर्मा,नवनीत गुप्ता आदि अनेक उमीदवार दौड़ मै आगे है इन सभी ने अपना आवेदन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल को दिया है ये भावी उमीदवार भाजपा नेता  लंबे समय से संघ परिवार के स्वयंसेवक  हैं तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है तथा विधानसभा चुनाव में कपिल देव अग्रवाल के साथ  कंधे से कंधा मिला कर रहे है। जनपद मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने तक सुख दुख मै कपिल देव अग्रवाल वार्ड 30 के मतदाता के साथ परिवार की तरह रहे है अब तक वार्ड 30 से ब्राह्मण मतदाता अधिक होने के कारण ब्राह्मण समाज की दावेदारी मै वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा प्रबल उमीदवार बताये गए । अब इनमें से कौन उमीदवार तय होगा यह तो समय ही बताएगा परन्तु यह सही है कि भारतीय जनता पार्टी  वार्ड 30  से मजबूत उमीदवार को चुनाव लड़ाती है तो वह ये सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में ही जाएगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights