मुजफ्फरनगर।युवा भाजपा नेता अनुज गुर्जर ने नगर पालिका चुनाव हेतु वार्ड 30गाँधी नगर,सदस्य पद हेतु यह वार्ड नया होने एवं मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अपना वार्ड माना जाता है इस पर सभी कार्यकर्त्ता नजर जमाये है इसी वार्ड से भाजपा को सभी चुनाव मै भारी वोट मिलती है आज भाजपा नेता अनुज ग़ुज्जर ने अपना आवेदन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल को दिया। अनुज गुज्जर युवा भाजपा नेता लंबे समय से संघ परिवार के सदस्य हैं तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है तथा विधानसभा चुनाव में मा.कपिल देव अग्रवाल को भारी समर्थन देकर पिछड़े समाज की वोट को उनके पाले में डालने का कार्य किया तथा जनपद मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने तक कपिल देव अग्रवाल के साथ रहे है अब उन्हें पूर्ण आश्वासन है कि भारतीय जनता पार्टी यदि वार्ड 30 से उन्हे चुनाव लड़ाती है तो वह ये सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने का कार्य करेंगे आवेदन करते समय अनुज गुर्जर के साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।