वक्फ कानून मुस्लिमों के हित में – वासित अली
बिजनौर,30 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ संशोधन कानून को लेकर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया|
कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की, इस कार्यशाला में वक्फ संशोधन कानून के उद्देश्यों और लाभ को रेखांकित करते हुए बताया गया कि इस कानून से गरीब मुसलमानों को कैसे लाभ होगा| कार्यशाला में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग उपस्थित रहे और वक्ताओं की बातों को सुना |
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सिलसिलेवार तरीके से इस कानून को लेकर अपनी बात रखी| कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुंवर बासित अली ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के बाद गरीब मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा| वक्फ कानून मुस्लिमों के हित में है इससे ”सबका साथ, सबका विकास का संकल्प साकार होगा | उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है। जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इस ट्रस्ट पर कुछ लोगों का कब्जा हो गया।जिस कारण इसका लाभ मुसलमानों के सभी वर्गों तक नहीं पहुंच सका।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पास होने के बाद देश के करोड़ों मुसलमान आज प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं।लेकिन विपक्ष को यह कानून रास नहीं आ रहा है, इस कानून को लेकर समाज के लोगों को बरगलाया जा रहा है. इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा. वक्फ गरीबों और अनाथों के लिए होता है।
. कुंवर बासित अली ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा कभी भी गरीब मुसलमानों को उसका हक देने की कोशिश नहीं की गयी. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय के आधार पर गरीब मुसलमानों को मुख्य धारा में लाने का काम किया और उन लोगों के साथ जो इनके हक और हुकूक को छिनने की मंशा रखते थे, मोदी सरकार ने उनके सपनों को तोड़ दिया।