बिजनौर में लगा मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

बिजनौर,9 मार्च (हि.स.) | विवेक हॉस्पिटल बिजनौर एवं बॉमर लॉरी एंड कम्पनी कोलकाता द्वारा बिजनौर जिले में पहली बार मेगा कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में नारायणा कैंसर हाॅस्पिटल गुरुग्राम से कैंसर सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. विदुर गर्ग, आर वी अस्पताल गुरूग्राम से कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. पूजा गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डाॅ. नितिन चौहान, डॉ. विमल वशिष्ठ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. ए.सिंह मुंह जबडा विशेषज्ञ डॉ. चक्षु बजाज, की टीम ने कैंसर परामर्श दिया।

शिविर में मरीजो के लिए रक्तचाप, खून की जांच, पैपसीमर जांच, पैट सिटी, मैमोग्राफी, अल्ट्रासांउड, एक्स-रे की सुविधा रही।

डॅा. विदुर गर्ग ने बताया कि ठोस कैंसर, लीवर कैंसर और अन्य कैंसर में शुरुआती लक्षण सामान्य होते हैं। जब कैंसर अंतिम स्टेज मे आता है। तब मरीज को पता चलता है इसीलिए मरीज को किसी भी सामान्य बीमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और घबराना भी नहीं चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच कराते रहना चाहिए। वर्तमान में प्रदूषण, खराब पोषण, अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण ही बीमारियां बढ़ रही हैं। कैम्प में 125 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच भी की गयी।

डॅा. पूजा गुप्ता ने महिलाओ में होने वाले स्तन व सर्वाईकल कैंसर के बारे मे जानकारी दी तथा बताया कि समय पर कैंसर के लक्षण पहचान कर कैंसर का सफल इलाज किया जा सकता है। डाॅ. नितिन चौहान ने बताया कि कैंसर की जागरूकता ही कैंसर के बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।तम्बाकू के सेवन से बिजनौर में मुंह के कैंसर की संख्या बढ़ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights