पहलगाम हमले पर विवेक अग्निहोत्री ने जताया गहरा दुख

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश फैल गया है। हर भारतीय इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। बॉलीवुड के कई सितारे भी इस हमले पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। अब भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस हमले पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। अग्निहोत्री ने लिखा, “सांप्रदायिक हिंसा सिर्फ शेष में लाशें छोड़ जाती है, बल्कि यह एक गहरा खालीपन भी छोड़ जाती है। जब घर राख में तब्दील हो जाते हैं, तो जिंदगियां भी बिखर जाती हैं और परिवार फिर कभी पहले जैसे नहीं होते। एक मां अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटकती है। एक आदमी, जिसका विश्वास कभी प्रार्थना में था, अब गुस्से से कांप रहा है। यह धार्मिक कट्टरवाद की मानवीय कीमत है, जहां आस्था और विश्वास केवल हथियार बन जाते हैं, और मतभेदों का परिणाम मौत के रूप में सामने आता है।”

अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “मैं अपनी कला का उपयोग जागरूकता फैलाने के लिए करता हूं, क्योंकि कला कभी भी सत्य से भागती नहीं है। मेरी फिल्में सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं। वे असहज सच्चाइयों से सामना कराती हैं, अहम सवाल उठाती हैं और दर्शकों को करुणा और मानवता की कमी का एहसास कराती हैं। मेरी फिल्में केवल कहानियां नहीं होतीं। मैं चौंकाने के लिए नहीं, बल्कि आपको कुछ महत्वपूर्ण याद दिलाने के लिए फिल्में बनाता हूं।”

अग्निहोत्री काफी समय से अपनी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। यह फिल्म इस साल अगस्त में दर्शकों के बीच आने वाली है, हालांकि फिलहाल फिल्म की नई रिलीज तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं।———————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights